दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तीन तलाक विरोधी कार्यकर्ता निदा को भाजपा छोड़ने की धमकी, छह पर केस - anti triple talaq activist Nida Khan

यूपी के कुशीनगर में भाजपा समर्थक बाबर की हत्या के बाद अब बरेली में तीन तलाक विरोधी कार्यकर्ता निदा खान (anti triple talaq activist Nida Khan) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. खान के पति समेत छह लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

divorced daughter-in-law accused her in-laws of carrying out deadly attack
तीन तलाक विरोधी कार्यकर्ता निदा को भाजपा छोड़ने की धमकी

By

Published : Mar 31, 2022, 10:40 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 10:52 PM IST

बरेली :पुलिस ने तीन तलाक विरोधी कार्यकर्ता निदा खान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ने की धमकी देने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. खान को भाजपा नहीं छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें निदा खान के पति शीरन रजा खान और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं. रजा खान ने निदा को फौरी तौर पर तीन बार तलाक बोलकर 'तलाक' दिया था.

निदा ने बताया, 'मैं 26 मार्च को एक रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने गई थी, जहां मेरे ससुराल वालों और कुछ रिश्तेदारों ने मुझे भाजपा छोड़ने के लिए कहा. उन्होंने ऐसा न करने पर मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी.' निदा का आरोप है कि इससे पहले बरकत नाम के एक अन्य रिश्तेदार ने मोबाइल पर मैसेज किया था कि हजरत अली के परिवार के सदस्य तस्लीम रजा खान, शीरन रजा खान, अरसलान रजा खान, जरताब रजा खान और बुरहान रजा खान कह रहे थे कि उसे बीजेपी में शामिल होने के लिए पछताना होगा. निदा का कहना है कि इसके बावजूद जब वह शादी में शामिल होने पहुंची तो इन सभी लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया.

निदा को भाजपा छोड़ने की धमकी

निदा का आरोप है कि शादी में तमाम लोगों की मौजूदगी में उन्हें काफिर कहा गया. उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया. निदा का कहना है कि उनका पूरा परिवार डरा हुआ है. स्नातकोत्तर तक शिक्षा प्राप्त निदा खान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुई और पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की सदस्य भी हैं. अपने पति और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज की शिकायत दर्ज कराने के बाद निदा सुर्खियों में आईं थीं.

खान ने आरोप लगाया है कि बरेली के एक प्रभावशाली धार्मिक परिवार से आने वाले उनके पति ने उन्हें तीन तलाक दे दिया था. तब से निदा अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं. इन मामलों की सुनवाई बरेली की स्थानीय अदालत में चल रही है. बरेली पुलिस के अनुसार, सभी छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें- BJP की जीत की मिठाई बांटने वाले बाबर की पीट-पीटकर हत्या

Last Updated : Mar 31, 2022, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details