बरेली :पुलिस ने तीन तलाक विरोधी कार्यकर्ता निदा खान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ने की धमकी देने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. खान को भाजपा नहीं छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें निदा खान के पति शीरन रजा खान और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं. रजा खान ने निदा को फौरी तौर पर तीन बार तलाक बोलकर 'तलाक' दिया था.
निदा ने बताया, 'मैं 26 मार्च को एक रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने गई थी, जहां मेरे ससुराल वालों और कुछ रिश्तेदारों ने मुझे भाजपा छोड़ने के लिए कहा. उन्होंने ऐसा न करने पर मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी.' निदा का आरोप है कि इससे पहले बरकत नाम के एक अन्य रिश्तेदार ने मोबाइल पर मैसेज किया था कि हजरत अली के परिवार के सदस्य तस्लीम रजा खान, शीरन रजा खान, अरसलान रजा खान, जरताब रजा खान और बुरहान रजा खान कह रहे थे कि उसे बीजेपी में शामिल होने के लिए पछताना होगा. निदा का कहना है कि इसके बावजूद जब वह शादी में शामिल होने पहुंची तो इन सभी लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया.