मुजफ्फरनगर : जिले के फुगाना गांव में साल 2013 में दंगा हो गया था. मस्जिद के इमाम के मकान में डकैती की गई थी. इसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया गया था. मामले में इमाम ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की जांच कर एसआईटी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. शुक्रवार को कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाया. अलग-अलग दो मुकदमों में कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में छह आरोपियों को बरी कर दिया. जबकि कोरोना काल के दौरान मामले से जुड़े दो आरोपियों की मौत हो चुकी है.
इमाम के घर में डकैती के बाद लगाई थी आग :अभियोजन के अनुसार फुगाना गांव में एक मस्जिद के इमाम के यहां डकैती हुई थी. इमाम ने आरोप लगाया था कि डकैती के बाद उनके घर को आग के हवाले कर दिया गया था. इमाम बररुज्जमा के अनुसार वह परिवार समेत गांव की मस्जिद में ही रहते थे. आठ सितंबर को वह परिवार के साथ घर में मौजूद थे. इस दौरान कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था. डकैती के बाद उनके घर को आग के हवाले कर दिया गया था. किसी तरह वह जान बचाकर वहां से निकले थे. लोग संप्रदायिक नारे भी लगा रहे थे.