शिवसागर: असम के शिवसागर जिले के बक्टा बारबम हायर सेकेंडरी स्कूल के एक छात्र को एक दिन का आयुक्त बनाया गया. असम सरकार की आरोहण योजना के तहत छात्र को यह मौका दिया गया. एक दिन का आयुक्त बनने पर छात्र भाग्यदीप राजगढ़ बहुत खुश हुआ. जानकारी के अनुसार सोमवार को छात्र शिवसागर जिला आयुक्त की सीट पर एक दिन के लिए छात्र को बैठाया गया.
इस कार्यक्रम के तहत असम कैबिनेट ने पिछले साल नौवीं कक्षा के असाधारण प्रतिभा वाले 8,750 छात्रों को चार साल के लिए यानी बारहवीं कक्षा तक प्रशासनिक कार्य के क्षेत्र में अनुभवी बनाने की योजना को मंजूरी दी थी. शिवसागर के जिला कलेक्टर आदित्य विक्रम यादव ने कहा कि छात्रों के भविष्य के करियर के सुझावों के संबंध में आरोहण योजना के साथ-साथ व्यक्तियों और सलाहकारों के सुझावों के आधार पर निर्णय लिया गया.
बक्टा बारबम हायर सेकेंडरी स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र भाग्यदीप राजगढ़ को जिले के 150 स्कूलों के कुल 150 छात्रों में से इस विशेष जिम्मेदारी के लिए चुना गया. सोमवार को छात्र डीसी सरकारी वाहन से शिवसागर जिले पहुंचे. इस अवसर पर शिवसागर जिले के वर्तमान आयुक्त आदित्य विक्रम यादव ने भाग्यदीप की मदद दी. स्टूडेंट कमिश्नर भाग्यदीप ने कार से उतरते ही कमिश्नर आदित्य विक्रम यादव से हालात का जायजा लिया.