गुवाहाटी :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के विशेष न्यायाधीश प्रांजल दास ने अखिल गोगोई के वकीलों द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें 48 घंटों के लिए पैरोल दी जिसे वह अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते हैं. याचिका में अनुरोध किया गया था कि गोगोई को गुवाहाटी और जोरहाट में अपने परिवार के सदस्यों तथा शिवसागर के लोगों से मिलने की अनुमति दी जाए.
अदालत ने गोगोई को अपनी बीमार मां और बेटे से मिलने की अनुमति दी. उनका पुत्र हाल ही में कोविड बीमारी से ठीक हुआ है. हालांकि अदालत ने मौजूदा महामारी के कारण उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से मिलने से मना कर दिया है. असम कि शिवसागर विधानसभा सीट से विधायक अखिल गोगोई (Sivasagar MLA Akhil Gogoi) अपने पैरोल के दिनों को चुन सकते हैं और उस दौरान सुरक्षा बल उनके साथ होंगे.