दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jammu kashmir News: आतंकियों के पांच मददगारों के खिलाफ SIU ने दाखिल किया आरोपपत्र - charge sheet against 5 terrorist associates

जम्मू कश्मीर में विशेष जांच यूनिट (एसआईयू) ने आतंकियों के पांच मददगारों को खिलाफ एनआईए की विशेष कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया.

SIU II Srinagar presented chargesheet
SIU ने दाखिल किया आरोपपत्र

By

Published : May 11, 2023, 10:53 PM IST

श्रीनगर :विशेष जांच यूनिट II श्रीनगर ने आतंकियों के पांच मददगारों के खिलाफ पुलिस स्टेशन शाल्टेंग की एफआईआर संख्या 41/2022 के मामले में विशेष नामित एनआईए कोर्ट श्रीनगर के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया है (charge sheet against 5 terrorist associates). तीन आरोपी पकड़े गए थे जिसके बाद दो और के नाम सामने आए थे.

एक बयान में एक प्रवक्ता ने कहा, 'यह मामला 20/11/2022 को ट्राई-जंक्शन नरबल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थापित एक चेकपॉइंट पर श्रीनगर पुलिस, 2RR और 44bn CRPF द्वारा हथियारों और गोला-बारूद की भारी मात्रा में बरामदगी से संबंधित है.' तीन आरोपी पकड़े गए थे.

उनकी पहचान खांडे मोहल्ला पट्टन निवासी रऊफ सफीर डार, जावियाद अहमद खांडे और अरम मोहल्ला पट्टन निवासी मोहम्मद इकबाल धोबी के रूप में हुई थी. वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़े एक आतंकवादी हमजा के कहने पर श्रीनगर से पट्टन के एक टाटा वाहन में हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे थे. वाहन आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर अटैच किया गया था.'

इस मामले की जांच के दौरान उनके दो और साथियों शाकिर अहमद जरगर पुत्र निसार अहमद जरगर निवासी खांडे मोहल्ला पट्टन, वारिस रमजान गोजरे पुत्र मोहम्मद रमजान गोजरे निवासी मालपोरा पट्टन के नाम सामने आए.

धारा 173 सीआरपीसी के तहत उक्त पांच आतंकवादी सहयोगियों के खिलाफ मामले की जांच बंद कर दी गई है और आज एनआईए कोर्ट श्रीनगर के समक्ष चार्जशीट पेश की गई. मामले की जांच सीआरपीसी की धारा 173(8) के तहत जारी रहेगी ताकि इसमें शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो सके और विशेषज्ञ की राय लेने के बाद विवरण का निर्धारण किया जा सके.

पढ़ें- NIA raid in Jammu Kashmir : मध्य कश्मीर के कई जिलों में एनआईए ने की छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details