श्रीनगर :विशेष जांच यूनिट II श्रीनगर ने आतंकियों के पांच मददगारों के खिलाफ पुलिस स्टेशन शाल्टेंग की एफआईआर संख्या 41/2022 के मामले में विशेष नामित एनआईए कोर्ट श्रीनगर के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया है (charge sheet against 5 terrorist associates). तीन आरोपी पकड़े गए थे जिसके बाद दो और के नाम सामने आए थे.
एक बयान में एक प्रवक्ता ने कहा, 'यह मामला 20/11/2022 को ट्राई-जंक्शन नरबल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थापित एक चेकपॉइंट पर श्रीनगर पुलिस, 2RR और 44bn CRPF द्वारा हथियारों और गोला-बारूद की भारी मात्रा में बरामदगी से संबंधित है.' तीन आरोपी पकड़े गए थे.
उनकी पहचान खांडे मोहल्ला पट्टन निवासी रऊफ सफीर डार, जावियाद अहमद खांडे और अरम मोहल्ला पट्टन निवासी मोहम्मद इकबाल धोबी के रूप में हुई थी. वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़े एक आतंकवादी हमजा के कहने पर श्रीनगर से पट्टन के एक टाटा वाहन में हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे थे. वाहन आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर अटैच किया गया था.'