कुलगाम :जम्मू कश्मीर केकुलगाम में एक शिक्षक की हत्या के मामले में विशेष जांच इकाई (SIU) दो संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की. इस बारे में जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि अपराध करने में संदिग्धों की भूमिका की जांच की. बताया जा रहा है कि यह तलाशी अनुसूचित जाति से संबंधित सरकारी अध्यापिका रजनी बाला की हत्या की जांच के सिलसिले में हुई है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया एसआईयू ने अदालत से वारंट प्राप्त करने के बाद मुकंदपोरा कुलगाम में अब्दुल वकील शाह और कुलगाम में ताहिर अहमद सोफी के मकान में तलाशी ली है. यह दोनों टीआरएफ से संबंधित बताए जातेहैं और दोनों ही रजनी बाला की हत्या की साजिश में शामिल होने का भी संदेह है.