पुलवामा: जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने कथित आतंकवाद फंडिंग मामले में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में तीन स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज सुबह एसआईयू की टीम ने त्राल थाने में 2023 की प्राथमिकी संख्या 10 के तहत दर्ज आतंकवादी फंडिंग मामले में त्राल के रेशीपोरा में तीन स्थानों पर छापेमारी की. इन छापों के दौरान किसी की गिरफ्तारी या बरामदगी की सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें:पंजाब : पाक ड्रोन से गिराई गई 15 किलो से ज्यादा ड्रग्स बीएसएफ ने बरामद की
इससे पहले एसआईयू ने चिनाब क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले में भी करीब पांच जगहों पर छापेमारी की थी. एसएसपी किश्तवाड़ ने ब्योरा साझा करते हुए बताया कि पहले से दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में पांच जगहों पर छापेमारी की गयी. इससे पहले भी पिछले कई महीनों से एसआईयू द्वारा एनआईए के साथ-साथ उग्रवाद, अलगाववाद या कथित आतंकी फंडिंग के संदर्भ में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे गए थे.