श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के एक सहयोगी की अनंतनाग स्थित संपत्ति बृहस्पतिवार को कुर्क की. पुलिस ने यहां यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों को शरण और रणनीतिक सहयोग देने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए एसआईयू (अनंतनाग इकाई) ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के दनवाथपोरा कोकेरनाग इलाके स्थित आतंकवादी के एक सहयोगी की निर्माणाधीन इमारत कुर्क की.
उन्होंने बताया कि इस संपत्ति का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था. प्रवक्ता ने बताया कि गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम (यूएपीए) तहत दर्ज मामले की जांच के दौरान पाया गया कि आतंकवादी के सहयोगी एवं दनवाथपोरा कोकेरनाग निवासी मोहम्मद इशाक मलिक के निर्माणाधीन आवसीय इमारत का इस्तेमाल प्रतिबंधित हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों द्वारा किया गया था. उन्होंने कहा कि एसआईयू अनंतनाग ने इसके बाद यूएपीए की धारा-25 के तहत आतंकवाद में इस्तेमाल संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की.