दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: SIU ने अनंतनाग में आतंकवादियों के सहयोगी की संपत्ति कुर्क की - Anantnag terrorist associate property attaches

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के एक सहयोगी की संपत्ति कुर्क की.

Etv BharatJK SIU attaches property of terrorist associate in Anantnag
Etv Bharatजम्मू-कश्मीर: एसआईयू ने अनंतनाग में आतंकवादियों के सहयोगी की संपत्ति कुर्क की

By

Published : Jun 2, 2023, 7:21 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के एक सहयोगी की अनंतनाग स्थित संपत्ति बृहस्पतिवार को कुर्क की. पुलिस ने यहां यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों को शरण और रणनीतिक सहयोग देने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए एसआईयू (अनंतनाग इकाई) ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के दनवाथपोरा कोकेरनाग इलाके स्थित आतंकवादी के एक सहयोगी की निर्माणाधीन इमारत कुर्क की.

उन्होंने बताया कि इस संपत्ति का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था. प्रवक्ता ने बताया कि गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम (यूएपीए) तहत दर्ज मामले की जांच के दौरान पाया गया कि आतंकवादी के सहयोगी एवं दनवाथपोरा कोकेरनाग निवासी मोहम्मद इशाक मलिक के निर्माणाधीन आवसीय इमारत का इस्तेमाल प्रतिबंधित हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों द्वारा किया गया था. उन्होंने कहा कि एसआईयू अनंतनाग ने इसके बाद यूएपीए की धारा-25 के तहत आतंकवाद में इस्तेमाल संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: एसआईयू की टीम ने अनंतनाग जिले में कई स्थानों पर की छापेमारी

इससे पहले बृहस्पतिवार को राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने दक्षिण कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की. एसआईए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा जिलों में छापेमारी की. अनंतनाग जिले में एसआईए ने सेमथान बिजबेहरा और चटर्जुल शांगस पर छापेमारी की. उन्होंने कहा कि पुलवामा के लिटर इलाके, शोपियां के शिरमल, कछवा इलाके और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के चितरगुल, सेमथान और शांगस उतरसू इलाके में छापेमारी की गई. यह कार्रवाई इस साल फरवरी में अचन पुलवामा में आतंकियों द्वारा संजय शर्मा (बैंक एटीएम गार्ड) की हत्या की जांच के सिलसिले में की गई.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details