श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने शुक्रवार को दावा किया कि कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद हैं और किसी को भी क्षेत्र में शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
जम्मू-कश्मीर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में : एलजी मनोज सिन्हा - श्रीनगर समाचार
कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद हैं और किसी को भी क्षेत्र में शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ये बातें शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पत्रकार से बातचीत में कहीं.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
पढ़ें: अनुच्छेद 370 ने केवल अलगाववाद और आतंकवाद दिया : मनोज सिन्हा
बेमिना वूलन मिल्स का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि औद्योगिक नीति के तहत 20,000 करोड़ रुपये का भारी बजट आवंटित है. बेमिना मिल जम्मू-कश्मीर में मौजूदा और नए उद्योगों को नई गति देने के मिशन का हिस्सा होगी. कहा कि आने वाले दिनों में औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और नई ऊंचाईयां हासिल होंगी.