दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Violence: 'कल तक सामान्य हो जाएंगे हालात', बोले ADG- 173 गिरफ्तार, नालंदा में 15.. रोहतास में 3 FIR

Sasaram Violence बिहार में हिंसा से लोग डर के साए में जी रहे हैं. सासाराम में सोमवार की सुबह एक बार फिर धमाका हुआ. हलांकि पुलिस का दावा है कि यह भय फैलाने के लिए सुतली बम का इस्तेमाल किया गया था, इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि दोनों जिले में शांति व्यवस्था कायम है. एसएसबी और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. अब तक दोनों जिले में 18 प्रथामिकी दर्ज करते हुए 173 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

Jitendra Singh Gangwar
Jitendra Singh Gangwar

By

Published : Apr 3, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 5:21 PM IST

जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

पटनाःबिहार में हिंसा की आग अभी तक नहीं थमा है. लोग अभी भी डर के साए में जी रहे हैं. दूसरी ओर प्रशासन का दावा है कि बिहार के दोनों जिले नालंदा और रोहतास में शांति व्यवस्था कायम है. दोनों जिलों में हिंसा की घटना में शामिल अब तक 173 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. दोनों जिलों में एसएसबी की एक कंपनी, रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी और आईटीबीपी की एक कंपनी घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रही है. नालंदा में 3 कंपनी और 100 लाठी बल व रोहतास में पूर्व से पांच कंपनी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और 200 लाठी बल पहले से तैनात थे. घटना के बाद से एसएसबी की दो कंपनी और रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी को और तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ेंःBihar Violence : '3 दिन से बिहार में आग लगी है, लोग जल रहे हैं', CM नीतीश पर भड़के गिरिराज सिंह

रामनवमी के दूसरे दिन हुई हिंसाःरामनवमी के दूसरे दिन 31 मार्च को रोहतास के सासाराम और नालंदा के बिहारशरीफ में हिंसा भड़क उठी थी. दोनों पक्षों में खूब ईंट, पत्थर और गोली चली थी. इसमें कई लोग और पुलिस कर्मी घायल हुए थे. शनिवार की शाम बिहारशरीफ में 12 राउंड गोलीबारी हुई थी, जिसमें गुलशन कुमार नामक युवक की मौत हो गई थी. वहीं दूसरी ओर रविवार को रोहतास में भी बम ब्लास्ट की खबर आई थी, जिसमें छह लोग घायल हो गए थे. इसकी जांच पुलिस कर रही है. सोमवार की सुबह भी यहां से ब्लास्ट की खबर आई, जिसे पुलिस ने पटाखा बताया.

अब तक 173 लोगों की गिरफ्तारीः इधर, घटना को लेकर एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बिहार के दोनों जिलों में शांति व्यवस्था कायम किया गया है. नालंदा और सासाराम में स्थिति शांतिपूर्ण है. जिले में पर्याप्त सुरक्षा बल कैंप कर रही है. नालंदा में अब तक 15 FIR दर्ज है, जिसमें 130 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. रोहतास में 3 FIR दर्ज हुई है, जिसमें 43 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. सासाराम में 2 एसएसबी और एक RAF की टीम कैंप कर रही है.

"31 मार्च को नालंदा के लहरी थाना क्षेत्र में घटना घटी थी. 1 अप्रैल की शाम फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 घायल हैं. 1 अप्रैल को सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के खेरगंज मोहल्ले में रात 8:00 बजे के लगभग एक झोपड़ी नुमा घर में बम विस्फोट की खबर आई. 6 लोग घायल हुए जिनका बीएचयू में इलाज चल रहा है. यह कोई सांप्रदायिक घटना नहीं थी, बल्कि अपराधिक नियत की वजह से घटना हुई. सोमवार की सुबह 5 बजे सासाराम में नगर थाना से 3 किलोमीटर सटे इलाके में विस्फोट की सूचना मिली. जांच में पता चला कि सुतली बम दीवाल पर फोड़ा है. रोहतास में 4 अप्रैल के शाम 4:00 बजे तक और नालंदा में 4 अप्रैल रात 9:00 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद की गई है. स्थिति शांतिपूर्ण है और कल तक जनजीवन सामान्य होने के रास्ते पर है."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

दोनों जिले के एसपी-डीएम अलर्टः एडीजी ने बताया कि 31 मार्च को नालंदा के लहरी थाना क्षेत्र में हिंसा की घटना हुई थी. घटना का कारण आपराधिक नियत सामने आया है. सासाराम में भी हिंसा की घटना हुई थी. सोमवार की सुबह सासाराम में विस्फोट की खबर आई थी, जिसकी जांच की गई है. पता चला है कि किसी घर के बाहर पटाका फोड़ा गया. पुलिस दोनों जिलों में लगातार कैंप कर रही है. बिहार के डीजीपी खुद घटनास्थलप पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं. दोनों जिलों के एसपी और डीएम को अलर्ट किया गया है.

लोगों के पलायन की खबर झूठीः घटना के बाद से इलाके के लोग डरे हुए हैं. लोग घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं, इसको लेकर भी एडीजी ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पलायन की कोई बात सामने नहीं आई है. हम सबका बयान ले रहे हैं. इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है. पलायन की कोई बात सामने नहीं आई है. गिरफ्तार अपराधियों में किस उम्र के लोग शामिल हैं, इसका पता लगाया जा रहा, रिपोर्ट मांगी गई है.

Last Updated : Apr 3, 2023, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details