रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार पटना: रामनवमी जुलूस के दौरान बिहार के बिहारशरीफ और सासाराम में हुई हिंसा में तनाव कम हुआ है. इस मामले में पुलिस ने 174 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. कमिश्नर रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हालात अब सामान्य हो चुके हैं. सोमवार को सासाराम में बाजार खुले थे और आज बिहारशरीफ में भी बाजार खुल रहे हैं. रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा है कि ''संवेदनशील 29 जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात है. अभी तक हालात बिल्कुल सामान्य हैं. रोहतास की जनता किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.''
ये भी पढ़ें-Bihar Violence: धार्मिक परिसर में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, DM बोले- 'ये सब अफवाह'
''बिहार के रोहतास में फिलहाल हालात सामान्य है. रात में भी छापे मारे गए हैं. अभी तक कुल 44 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 7 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. हम लगातार अफवाहों को रोकने के लिए काम कर रहे हैं''- धर्मेंद्र कुमार, जिलाधिकारी, सासाराम
हालात सामान्य लेकिन इंटरनेट बंद: बिहार में रामनवमी के जुलूस के दौरान बिगड़े हालात के बाद शांति व्यवस्था धीरे-धीर पटरी पर लौट रही हैं. सासाराम में स्थिति कल ही सामान्य हो गई थी और आज बिहारशरीफ में दुकानें खुल रहीं हैं. हालांकि अभी भी दोनों जगहों पर एहतियातन 4 अप्रैल तक इंटरनेट को बंद रखा गया है. कल से सासाराम और नालंदा की स्थिति सामान्य है. गिरफ्तार उपद्रवियों पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की टीम हर पहलू की जांच कर रही है. नालंदा में 130 की गिरफ्तारी हुई है जबकि सासाराम में 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
''धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. इस मामले में समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई करके हिंसा-तोड़फोड़ कर रहे लोगों को पुलिस ने मौके पर या फिर बाद में चिह्नित कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में बड़ी संख्या में नाबालिग भी हैं उन्हें बालसुधार गृह में रखा गया है. एक शख्स की मौत हुई है. उसके परिजनों को तुरंत मुआवजा दे दिया गया है. प्रशासन ने जो जांच समिति बनाई है उसकी लिस्ट के अनुसार त्वरित कार्रवाई की जा रही है''- के रवि, कमिश्नर, पटना डिवीजन
अफवाहों पर न दें ध्यान-PHQ: बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से भी दावा किया गया है कि दो दिनों की हुई झड़प के बाद नालंदा और रोहतास में 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. दोनों शहरों की स्थिति सामान्य हो गई है. खासकर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.