दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगने जैसी स्थिति : कैलाश विजयवर्गीय - राज्यपाल

कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगने की स्थिति के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. विजयवर्गीय ने कहा कि राज्यपाल ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है.

कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Jul 18, 2021, 9:46 PM IST

जबलपुर :बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगने की स्थिति के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल की जनता के द्वारा चुनी गई सरकार को हटाना हमारे उसूलों के खिलाफ है. लेकिन वहां स्थिति ऐसी बन गई है कि राष्ट्रपति शासन लगाना जरूरी हो गया है.

राज्यपाल ने भी कानून व्यवस्था खराब बताया

कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगने की स्थिति के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. विजयवर्गीय ने कहा कि राज्यपाल ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है. मानव अधिकार आयोग, बाल आयोग, एससी-एसटी आयोग ने भी अपनी-अपनी रिपोर्ट में इस तरह की बात कही है.

ममता सरकार को घेरा.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब मुकुल रॉय बीजेपी में आए, तब तक उन पर एक भी केस दर्ज नहीं था. उनके बीजेपी में आने के बाद उन पर 50 केस दर्ज कर दिए गए और इससे परेशान होकर फिर से टीएमसी में चले गए. वहां से सांसद अर्जुन सिंह पर 100 केस हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझ पर भी बंगाल में 20 से 22 केस चल रहे हैं. झूठे केस लगाना विपक्ष की मानसिकता है.

इसे भी पढ़े-टीके की दोनों डोज लेने के बावजूद असम में प्रवेश के लिए कोरोना जांच अनिवार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details