दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीतारमण कल बुनियादी ढांचा, वित्तीय क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ करेंगी बजट-पूर्व बैठकें - वित्त मंत्री सीतारमण का चौथा बजट

यह नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल और वित्त मंत्री सीतारमण का चौथा बजट (Finance Minister Sitharaman's fourth budget) है. अगले वित्त वर्ष का बजट ऐसे समय पेश किया जाएगा जब कोविड महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है.

sitharaman
sitharaman

By

Published : Dec 15, 2021, 10:56 PM IST

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट-पूर्व विचार-विमर्श के क्रम में बृहस्पतिवार को बुनियादी ढांचा और वित्तीय क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बैठकें करेंगी. वित्त मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न पक्षों के साथ अलग-अलग परामर्श बैठकें ऑनलाइन होंगी.

मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उद्योग, बुनियादी ढांचा और जलवायु क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ पूर्वाह्न और वित्तीय क्षेत्र एवं पूंजी बाजार के विशेषज्ञों के साथ दोपहर में बैठक करेंगी.'

पढ़ेंःबजट पूर्व चर्चा : कृषि विशेषज्ञों का वास्तविक लागत आधारित एमएसपी, सब्सिडी वाले डीजल का सुझाव


यह नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल और वित्त मंत्री सीतारमण का चौथा बजट (Finance Minister Sitharaman's fourth budget) है. अगले वित्त वर्ष का बजट ऐसे समय पेश किया जाएगा जब कोविड महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details