नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट-पूर्व बैठकें (Sitharaman pre budget consultations) सोमवार से शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में उन्होंने उद्योग जगत के लोगों और अवसंरचना तथा जलवायु परिवर्तन क्षेत्र के विशेषज्ञों के एक समूह के साथ अपनी पहली बजट-पूर्व परामर्श बैठक कीं. सीतारमण के साथ बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भागवत किशनराव कराड, वित्त सचिव टी. वी. सोमनाथन, मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन और वित्त मंत्रालय के अन्य विभागों के सचिव उपस्थित थे.
गौरतलब है कि ये बैठकें वर्चुअल तरीके से होंगी और इनमें हितधारक 2023-24 के बजट के लिए सुझाव देंगे. वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2023 का बजट पूर्व विचार-विमर्श सबसे पहले उद्योग जगत के अगुवाओं और अवसंरचना तथा जलवायु परिवर्तन के विशेषज्ञों के साथ दो समूहों में करेंगी. इसका आयोजन 21 नवंबर 2022 को होगा.'