दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीतारमण आज नगालैंड में बैंकर्स सम्मेलन में भाग लेंगी - सीतारमण बैंकर्स सम्मेलन में शामिल

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को यहां एक बैंकर्स सम्मेलन में शामिल होंगी. सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी देने के साथ बताया कि वह एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय का दौरा भी करेंगी.

सीतारमण मंगलवार को नगालैंड में बैंकर्स सम्मेलन में भाग लेंगी
सीतारमण मंगलवार को नगालैंड में बैंकर्स सम्मेलन में भाग लेंगी

By

Published : Aug 23, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Aug 23, 2022, 12:59 PM IST

कोहिमा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को यहां एक बैंकर्स सम्मेलन में शामिल होंगी. सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी देने के साथ बताया कि वह एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय का दौरा भी करेंगी. पूर्वोत्तर राज्यों की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सीतारमण मंगलवार को मोन जिले में एक निजी बैंक की शाखा का उद्घाटन करेंगी. वित्त मंत्री ने सोमवार को कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत नागालैंड में विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रायोजित 52 परियोजनाओं का उद्घाटन किया था.

पढ़ें: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार से नगालैंड के तीन दिवसीय दौरे पर

अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल तथा उद्यमिता विकास जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं. सीतारमण ने यहां तीन दिवसीय सीएसआर और निवेश सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इस समारोह में 100 से अधिक कॉरपोरेट प्रतिनिधि और निवेशक भाग ले रहे हैं. नगालैंड को पर्याप्त सीएसआर निवेश नहीं मिलने पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्य कंपनियों और उद्योगों के लिए एक स्वाभाविक विकल्प होने चाहिए.

पढ़ें: मुफ्त रेवड़ी पर केजरीवाल ने लगाया आरोप तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया करारा जवाब

उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि राज्य सरकार को छात्रों के लिए विज्ञान प्रयोगशाला और नवाचार केंद्र स्थापित करने के लिए नीति आयोग की अटल नवाचार मिशन परियोजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने नगालैंड के उत्पादों की उचित ब्रांडिंग करने का भी आह्वान किया। सीतारमण बुधवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

Last Updated : Aug 23, 2022, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details