मुंबई : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने निजी क्षेत्र से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) का बकाया 45 दिन के भीतर चुकाने को कहा है (clear dues of micro, small and medium enterprises).
सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र, राज्य सरकारों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का भी एमएसएमई क्षेत्र पर बकाया है. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र का भी ऐसे छोटे व्यवसायों का बकाया है जहां से वह सामान और सेवाएं लेता है. वित्त मंत्री ने कहा कि दो दिन पहले उनकी बड़े व्यवसायियों से मुलाकात हुई थी जिनसे उन्होंने यह सुनिश्चित करने की अपील की कि अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले छोटे व्यवसायों का बकाया समय पर चुकाया जाए.
लघु उद्योग भारती के एक कार्यक्रम में सीतारमण ने कहा, 'निजी क्षेत्र और उद्योग को 45 दिन के भीतर भुगतान का संकल्प लेना चाहिए और कंपनी रजिस्ट्रार में खाता पुस्तिका दाखिल करना चाहिए जिससे कि वह बकाया का उल्लेख कर सके. निजी क्षेत्र को भी आगे आना चाहिए.'