दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व आयुक्त Parambir Singh के खिलाफ मामले की जांच के लिए बनी SIT

मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह और 27 अन्य के खिलाफ कथित वसूली मामले की छानबीन के लिए एसआईटी गठित की गई है.

पूर्व
पूर्व

By

Published : Aug 7, 2021, 6:13 PM IST

ठाणे : ठाणे पुलिस ने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह और 27 अन्य के खिलाफ कथित वसूली मामले की छानबीन के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
बिल्डर केतन तन्ना की शिकायत पर ठाणे नगर थाने में पिछले हफ्ते सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस सिलसिले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

प्राथमिकी में नामजद अन्य आरोपियों में पुलिस उपायुक्त दीपक देवराज, सहायक पुलिस आयुक्त एन टी कदम, पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा, निरीक्षक राजकुमार कोठमायर, जेल में बंद कुख्यात अपराधी रवि पुजारी और शहर का एक पत्रकार शामिल हैं.

तन्ना ने आरोप लगाया कि जब सिंह जनवरी 2018 से फरवरी 2019 के बीच ठाणे के पुलिस आयुक्त थे, तब आरोपियों ने उन्हें वसूली रोधी प्रकोष्ठ के कार्यालय बुलाकर गंभीर आपराधिक मामलों में फंसाने की चेतावनी देकर उनसे 1.25 करोड़ रुपये की उगाही की.

महाराष्ट्र आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) पहले से ही सिंह के खिलाफ सट्टेबाज सोनू जालान द्वारा कथित जबरन वसूली के संबंध में दर्ज कराई गई एक और शिकायत की जांच कर रहा है.

दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास संदिग्ध अवस्था में एक एसयूवी मिलने के बाद परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस प्रमुख पद से हटा दिया गया था.

इसे भी पढ़ें:जबरन वसूली मामला : पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सिंह ने तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details