अगरतला :त्रिपुरा पुलिस का विशेष जांच दल (SIT) बांग्लादेश से घुसपैठ के मामलों की जांच करेगा. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी. राज्य की राजधानी अगरतला के बाहरी इलाकों राजनगर और रामनगर में सोमवार और मंगलवार को 27 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिए जाने के बाद यह फैसला किया गया. हाल में, पश्चिम त्रिपुरा के सिधाई इलाके से 20 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया था.
उन्होंने कहा, 'हाल के दिनों में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को बड़ी संख्या में गिरफ्तार किया गया है और त्रिपुरा के विभिन्न पुलिस थानों में विशेष मामले दर्ज किए गए हैं ... त्रिपुरा में बांग्लादेश से अवैध प्रवासियों के आने से संबंधित मामलों की हाल में पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ स्तर पर समीक्षा की गई थी.' अधिकारी ने बताया कि यह फैसला किया गया कि महत्वपूर्ण मामलों को एसआईटी को सौंपा जाएगा, ताकि ऐसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल संगठित नेटवर्क की पहचान करने के लिए त्रिपुरा और केंद्रीय स्तर की अन्य सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से गहन जांच की जा सके.