मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस मामले में एसआईटी ने समन जारी किया. हालांकि आर्यन एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए. रविवार को एनसीबी की SIT टीम ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां IPS अधिकारी संजय सिंह उनसे पूछताछ करने वाले थे.
आर्यन इस वक्त ड्रग्स मामले में जमानत पर बाहर हैं. उन्हें एनसीबी ने दो अक्टूबर की रात कॉर्डेलिया क्रूज से हिरासत में लिया था और अगले दिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा समेत कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया.