सूरत :सूरत में एक ही परिवार के सात लोगों के द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में एसआईटी ने आत्महत्या करने वाले मनीष सोलंकी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. हालांकि शहर के पालनपुर पाटिया इलाके में हुई इस घटना को लेकर पुलिस की जांच में भी अभी सटीक कारण का पता नहीं चल सका है. बता दें कि मनीष सोलंकी ने मां-बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं उसने दीमक मारने वाली दवा उसने अपने पिता,पत्नी और दो बच्चों को पिला दी थी. इस सिलसिले में अडाजण पुलिस ने मृतक मनीष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
वहीं सूरत पुलिस कमिश्नर अजय तोमर ने पूरे मामले की जांच के लिए एक विशेष एसआईटी का भी गठन किया है. एसआईटी फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि आत्महत्या के पीछे क्या वजह थी. इस मामले में डीसीपी राकेश बारोट ने कहा कि मनीष सोलंकी ने आत्महत्या करने से पहले मां-बेटी का गला घोंटा था, इतना ही नहीं पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि उसने परिवार के अन्य सदस्यों को भी मारने के लिए जहर दिया था, फिर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.