बेंगलुरु :पूर्व भाजपा मंत्री रमेश जारकीहोली से जुड़े सीडी मामले में जांच कर रही एसआईटी तीन आरोपियों से मामले में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आवाज का सैंपल भी लिया गया, जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है.
सदाशिवनगर पुलिस ने रमेश जारकीहोली द्वारा की गई शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया है कि यह सीडी उनके राजनीतिक करियर को समाप्त करने के लिए बनाई गई है.
मामले में संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनसे पूछताछ की गई है.
सीडी में मौजूद महिला ने रमेश जारकीहोली पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने नौकरी का झांसा देकर उनके साथ दुराचार किया. यदि वह महिला लिखित शिकायत करती है तो जारकीहोली के खिलाफ एफआईआर हो सकता है.
पढ़ें-कर्नाटक सीडी कांड : युवती ने जारी किया वीडियो, राजनीतिक गलियारों में सनसनी
महिला का कहना है कि उसे वीडियो के बारे में कुछ भी नहीं पता. युवती ने अपने बयान का वीडियो जारी किया था. युवती ने कहा कि मुझे नहीं पता कि पूर्व मंत्री के साथ मेरा वीडियो किसने बनाया है. लेकिन मैंने अपनी गरिमा और प्रतिष्ठा खो दी है.
इस बीच राज्य महिला आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर महिला को सुरक्षा प्रदान करने को कहा है.