बेंगलुरु:कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली के कथित सेक्स टेप की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है. एसआईटी का नेतृत्व बेंगलुरु के अतिरिक्त आयुक्त पश्चिम सौमेंदु मुखर्जी करेंगे. गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने इस बात की जानकारी दी है.
रमेश जारकीहोली के सेक्स टेप जारी होने के 8 दिन बाद कर्नाटक सरकार ने जांच के लिए एसआईटी के गठन का फैसला किया है. इससे पहले आज मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि गृह मंत्री इस मामले में सीआईडी को मामला सौंपने के बारे में फैसला करेंगे. वहीं, काफी चर्चा के बाद गृह मंत्री बोम्मई ने एसआईटी बनाने का फैसला किया.