प्रयागराज:माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की सरेआम पुलिस कस्टडी में हत्या करने वाले तीनों शूटरों से पुलिस की पूछताछ शुरू हो चुकी है. बुधवार दोपहर 2 बजे से 23 अप्रैल की शाम 5 बजे तक पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि के दौरान उनसे पूछताछ होगी. बुधवार शाम से एसआईटी ने दो राउंड में तीनों आरोपियों से पूछताछ की है. लेकिन, इसमें पुलिस को अभी कुछ खास जानकारी हासिल नहीं हुई.
अतीक अशरफ हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीनों शूटरों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या की पुलिस को चार दिन की कस्टडी रिमांड मिली है. इस दौरान पुलिस तीनों हत्यारों से घटना से जुड़ी एक-एक जानकारी जुटाने में लगी हुई है. हालांकि, कस्टडी रिमांड के पहले दिन पुलिस की पूछताछ शाम से शुरू हुई. क्योंकि, पुलिस को दोपहर दो बजे के बाद आरोपियों को कस्टडी रिमांड में लेने की अनुमति मिली.
पहले दिन नहीं मिली कोई बड़ी जानकारी
जिस अतीक अहमद और अशरफ का अपराध जगत में नाम चलता था. जिनके नाम से आम आदमी ही नहीं बड़े-बड़े अपराधी और गुंडे भी डरते थे, उन माफिया बंधुओं को पुलिस कस्टडी के दौरान सरेआम गोलियों से छलनी करने वाले तीनों शूटरों से पुलिस ने लंबी पूछताछ की. कस्टडी रिमांड के दौरान शुरुआती कुछ घंटे में पुलिस ने शूटरों से उनके बारे में एक-एक जानकारी को बारीकी से पूछा. इसके साथ ही पुलिस ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या क्यों की इस सवाल का जवाब सबसे पहले पुलिस ने पूछा था. इसके जवाब में तीनों आरोपी एक जैसा ही जवाब दे रहे थे. उनका कहना है कि वो जरायम की दुनिया में बड़ा नाम कमाना चाहते थे. वो लॉरेंस बिश्नोई, माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव जैसा अपना दबदबा व खौफ बनाना चाहते थे. लेकिन, पुलिस को अभी इनके सवालों के जवाब पर ज्यादा भरोसा नहीं हो रहा है. पुलिस अभी उनसे कई राउंड में पूछताछ करेगी और सही जवाब मिला तो कई बड़े और चौकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.
किसी बड़े गैंग का मेंबर होने का शक
अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटरों का दूसरे माफिया और अपराधियों के गैंग से जुड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. लेकिन, पहले दिन की पूछताछ में पुलिस को कोई बड़ी जानकारी नहीं मिल सकी. हालांकि, इन शूटरों को जब एक साथ बैठाकर पूछताछ की थी तो तीनों ने प्रदेश और देश के कई बड़े माफिया और बदमाशों के बारे में बातचीत की. लेकिन, उन्होंने किसी भी गैंग से खुद के संबंध से इनकार किया.