दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार शराब कांड : नवादा में जा चुकी 17 की जान, एसआईटी करेगी जांच

बिहार के नवादा जिले में जहरीली शराब कांड में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन अभी तक जहरीली शराब की बात नहीं मान रहा है. हर मौत की वजह को अलग-अलग बताया जा रहा. जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. देखिए पूरी रिपोर्ट

बिहार शराब कांड
बिहार शराब कांड

By

Published : Apr 3, 2021, 6:58 PM IST

नवादा : बिहार जहां करीब पांच साल से शराबबंदी है, सिर्फ तीन से चार दिन में संदिग्ध परिस्थिति में 'जहरीली शराब' पीने से 17 लोगों की जान चली गई.

जिला प्रशासन सिर्फ 10 मौतों की पुष्टि कर रहा है, लेकिन अभी ये नहीं मान रहा कि मौत का कारण जहरीली शराब है. पूरे मामले पर विशेष जांच दल (एसआईटी) और मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है.

नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा का कहना कि सभी के परिजनों के बयान रिकॉर्ड किए गए हैं. कई लोगों की मौत का कारण बीमारी है.

उनका कहना है कि बीमारी की वजह से मौते हुई हैं. 'खरीदीबिगहा के दिनेश सिंह उर्फ शक्ति सिंह, प्रभाकर गुप्ता, बुधौल के धर्मेन्द्र कुमार और गोन्दापुर के आकाश कुमार के परिजन शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं.

गोन्दापुर के शिवशंकर यादव की मौत के बारे में परिजनों ने बताया कि उनकी तबियत खराब हो गई थी.' जिलाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है. इसके अलावा मेडिकल टीम का भी गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- बिहार में बंदी के 5 साल बाद भी नहीं थमा जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला

नवादा के पुलिस अधीक्षक डी एस सावलाराम ने बताया कि जांच में जहरीली शराब पीने से मौत होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय लोगों का दावा है कि पिछले तीन से चार दिनों में 17 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है.

जरूरी कार्रवाई की जाएगी : नीतीश
सीएम नीतीश ने कहा कि ये जो कुछ भी हो रहा है, इसके बारे में हमारे वरीय पदाधिकारी गण से हमने पूछा था और अभी सभी जांच कर रहे हैं. एक-एक बात की जानकारी ली जाएगी. जो जरूरी कार्रवाई है, वो की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details