बदायूं :रक्षाबंधन को भाई और बहन के बीच प्यार का पर्व माना जाता है. इस त्योहार पर बहन भाई के माथे पर अक्षत और चावल लगाकर कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेती है, लेकिन बदायूं में एक परिवार ऐसा भी है जहां पर इस बार रक्षाबंधन का त्योहार अनोखा है. क्योंकि यहां दो बहनों ने अपने भाई का जीवन बचाने के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया और एक अनमोल तोहफा रक्षाबंधन से पहले अपने भाई और पूरे परिवार को दिया. जिस वजह से इस परिवार में रक्षाबंधन को लेकर एक अलग ही उल्लास है.
बदायूं के रहने वाले राजेश कुमार गुप्ता जो बिल्सी के जैन इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं. इनके बेटे अक्षत वैश्य उर्फ कृष्णा जिनकी उम्र 14 साल है. वह 10वीं क्लास के विद्यार्थी हैं. अचानक एक दिन कृष्णा के पेट में थोड़ा सा दर्द उठा. जिसके बाद कृष्णा को शहर के ही एक प्राइवेट क्लीनिक पर दिखाया गया. जहां पर उसकी टेस्टिंग हुई. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें बरेली ले जाने की सलाह दी.
लिवर ट्रांसप्लांट के सिवा कोई उपाय नहीं
बच्चे के दर्द से परेशान परिवार बरेली पहुंचा और वहां पर टेस्टिंग में कृष्णा के लिवर में इन्फेक्शन पाया गया. डॉक्टरों ने कृष्णा को हायर सेंटर भेजने की सलाह दी. जिससे परिजन खासा परेशान हो गए. आखिर में बच्चे को मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे का चेकअप करके बताया कि बच्चे का लिवर पूरी तरह खराब हो चुका है. लिवर ट्रांसप्लांट के सिवा कोई उपाय नहीं है. परिवार में अचानक आई विपदा को लेकर सभी लोग बहुत परेशान हो गए. तब कृष्णा की छोटी बहन प्रेरणा ने परिजनों की समस्या को देखते हुए कहा कि वह अपना लिवर भाई कृष्णा को डोनेट करेगी. जिसकी जानकारी डॉक्टरों को दी गई. वहीं, कृष्णा का उपचार लगातार चल रहा था.
इटली में पढ़ाई कर रही बहन भागी चली आई