दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

National Sisters Day : आज है बहनों का दिन, जानें कैसे हुई थी शुरुआत

सिस्टर्स डे या नेशनल सिस्टर्स डे भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस साल यह दिन 1 अगस्त को मनाया जा रहा है. जानें क्या है सिस्टर्स डे का इतिहास, कैसे मनाया जाता है यह दिन. पढ़ें पूरी खबर...

नेशनल सिस्टर्स डे
नेशनल सिस्टर्स डे

By

Published : Aug 1, 2021, 2:48 PM IST

हैदराबाद :भाई-बहनों का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है. नोक-झोक से भरे इस रिश्ते में तमाम खट्टे-मीठे पल आते-जाते रहते हैं. समय के साथ इन पलों से यादों की एक ऐसी चेन बन जाती है जो कभी हंसाते तो कभी रुलाते हैं.

सिस्टर्स डे या नेशनल सिस्टर्स डे भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस साल यानि की 2021 में सिस्टर्स डे 1 अगस्त को मनाया जा रहा है. वैसे अगस्त का पहला रविवार त्योहारों और आयोजनों के मामले में साल के सबसे व्यस्त दिनों में से एक होता है. इस दिन को कई देश अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस या मित्रता दिवस के रूप में मनाते हैं.

हालांकि कई देशों में भाई-बहनों के लिए अलग-अलग त्यौहार मनाए जाते हैं जिनके लिए वहां छुट्टियां भी होती हैं. जैसे संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के कुछ हिस्सों में भाई-बहन दिवस (Siblings Day), भारत में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan), यूरोप में ब्रदर्स एंड सिस्टर्स डे (Brothers and Sisters Day). लेकिन नेशनल सिस्टर्स डे सिर्फ बहनों को समर्पित होता है.

कैसे मनाएं

अगर आप अपनी बहन से दूर रहते हैं, तो आप इस मौके पर उन्हें कॉल कर सकते हैं या उनको एक प्यारा सा कार्ड भेज कर उन्हें यह जता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. अगर आप उनके पास रहते हैं, तो आप अपनी भाग-दौड़ भरी जिंदगी में से थोड़ा समय निकाल कर उनके लिए बाहर कहीं डिनर प्लान कर सकते हैं. वहां उनके लिए उनकी मन पसंद मिठाई और व्यंजन ऑर्डर कर सकते हैं.

हो सकता है आप में कितनों की बहन नहीं हो और आपको उस बहन की कमी महसूस होती हो लेकिन इस दिन को आप अपनी किसी प्यारी दोस्त के साथ भी मना सकते हैं जो आपका किसी बहन की तरह ख्याल रखती हो.

सिस्टर डे का इतिहास

बता दें सिस्टर्स डे मनाने की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में Deborah Tannen ने की थी. इस दिन को आप न केवल अपने सगी बहन बल्कि अपने Sister-in-law और Cousins आदि के साथ भी मना सकते हैं. आपकी बहन आपके जीवन में जो खुशी लाती है यह दिन उसे प्यार की सराहना करने और उसे स्वीकार करने का दिन है.

पढ़ें :तीन सगी बहनों ने एक साथ पास की प्रशासनिक सेवा परीक्षा

सिस्टर डे को अलग-अलग लोग तरह-तरह से मनाते हैं. कुछ लोग इस दिन के लिए अच्छे से प्रीप्लानिंग करते हैं. लोग अपनी बहन को उपहार, कार्ड या फूल भेजते हैं. वहीं कुछ लोग इस दिन के मौके पर अपनी बहन के लिए और सिस्टर्स डे के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हैं. बहनें साथ में नाइट आउट भी प्लान करती हैं. इस तरह से बहनों के बीच का बॉड और भी मजबूत हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details