गया :बिहार के गया में बुलेट वाली दुल्हनिया (Bullet Wali Dulhania in Gaya) के नाम से चर्चित निक्की कुमारी अपने भाई की शादी को लेकर काफी उत्साहित रही. बड़े भाई की बारात में खुद अपने दूल्हे राजा भाई को बुलेट पर पीछे बैठाकर बारात लेकर निकली. यह बारात शहर के चिरैयातार मोहल्ले से निकलकर खरखुरा संगम चौक के पास पहुंची. पहली बार इस तरह की तस्वीरें देख आसपास के लोग भी भौंचक रह गए. बीच बारात में निक्की अपने भाई को बुलेट पर पीछे बैठा कर चल रही थी और आगे पीछे लोग डांस कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-VIDEO: बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इंकार तो गर्लफ्रेंड पहुंच गई थाने, पुलिस ने दोनों की करा दी शादी
चिरैयातार से खरखुरा गई थी बारात : चिरैयातार के रहने वाले राजेश कुमार के इकलौते पुत्र मनीष कुमार की बारात मंगलवार की रात को निकली थी. खरखुरा संगम चौक के पास रहने वाले स्वर्गीय ललन यादव की इकलौती पुत्री दिब्या भारती से शादी हुई. वहीं जब स्टेज पर दूल्हा पहुंचा तो दुल्हन की भी धमाकेदार एंट्री हुई. दुल्हन भी डोली पर चढ़ कर आई.