नई दिल्ली/शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी में बुधवार को हुए आम आदमी पार्टी के रोड शो के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (delhi deputy cm manish sisodia) ने बड़ा बयान दिया है. मनीष सिसोदिया के मुताबिक बीजेपी (manish sisodia on himachal government) हिमाचल में 'आप' से डर गई है और आनन-फानन में मुख्यमंत्री बदलने वाली है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि अंदर की खबर है कि बीजेपी साढ़े चार साल के कार्यकाल के बाद जयराम ठाकुर को सीएम पद से हटाने जा रही है. सिसोदिया के बयान पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि फिलहाल फेरबदल की कोई संभावना (Jairam thakur on manish sisodia claim) नहीं है.
फिर कौन बनेगा मुख्यमंत्री: मनीष सिसोदिया के मुताबिक बीजेपी अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (central minister anurag thakur) को हिमाचल भेजने वाली है और जयराम ठाकुर की जगह उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल की बीजेपी (manish sisodia on bjp) सरकार बीते साढ़े चार साल में नाकाम रही है और ये बात बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को भी पता है. हिमाचल में आम आदमी पार्टी की धमक को देखते हुए बीजेपी अब हिमाचल में मुख्यमंत्री बदलने जा रही है.
जयराम ठाकुर नाकाम मुख्यमंत्री:मनीष सिसोदिया ने कहा कि बुधवार को आम आदमी पार्टी के रोड शो (aap roadshow in mandi) के रिस्पॉन्स को देखते हुए बीजेपी जयराम ठाकुर को बदलने जा रही है. साढ़े चार साल में जयराम ठाकुर एक नाकाम मुख्यमंत्री (himachal cm jairam thakur) साबित हुए हैं. बीजेपी को भी इस नाकामी की अब याद आ गई हैं और इस नाकामी को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी है.
अरविंद केजरीवाल को एक मौका देगा हिमाचल: मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल (delhi model in himachal) को देखते हुए पार्टी जहां भी जाती है उसे लोगों को भारी समर्थन मिल रहा है. हिमाचल की जनता का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है और मंडी में हुए रोड शो में लोगों ने दूर-दूर से पहुंचकर इस बार अरविंद केजरीवाल को एक मौका देने का संकल्प लिया है. मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि इस बार हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार साढ़े चार साल से हिमाचल में है लेकिन उसने कुछ काम नहीं किया. बीजेपी ने साढ़े चार साल जनता को धोखा दिया, उसकी उम्मीदें तोड़ी इसलिये अब जनता भी बीजेपी को याद नहीं करने वाली. बीजेपी को साढ़े चार साल तक कुछ काम ना करने के लिए हिमाचल की जनता से माफी मांगनी चाहिए. सिसोदिया ने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल जनता के बीच में पहुंच चुके हैं, ऐसे में चेहरे बदलने से कुछ नहीं होगा. अब बीजेपी मुख्यमंत्री बदले या मंत्री, हिमाचल की जनता इस बार अरविंद केजरीवाल को एक मौका जरूर देगी.