दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिसोदिया बोले- 'आप' के डर से BJP हिमाचल में अनुराग ठाकुर को बनाएगी CM, जयराम ने किया पलटवार - सिसोदिया जयराम

हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) में भले ही अभी वक्त है, लेकिन प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (delhi deputy cm manish sisodia) ने बड़ा बयान दिया है कि भाजपा हिमाचल में सीएम बदलने वाली है. अनुराग ठाकुर को बनाया जाएगा मुख्यमंत्री. इसे लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी है (Jairam thakur on manish sisodia claim).

sisodia Jairam
सिसोदिया जयराम

By

Published : Apr 7, 2022, 8:07 PM IST

नई दिल्ली/शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी में बुधवार को हुए आम आदमी पार्टी के रोड शो के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (delhi deputy cm manish sisodia) ने बड़ा बयान दिया है. मनीष सिसोदिया के मुताबिक बीजेपी (manish sisodia on himachal government) हिमाचल में 'आप' से डर गई है और आनन-फानन में मुख्यमंत्री बदलने वाली है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि अंदर की खबर है कि बीजेपी साढ़े चार साल के कार्यकाल के बाद जयराम ठाकुर को सीएम पद से हटाने जा रही है. सिसोदिया के बयान पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि फिलहाल फेरबदल की कोई संभावना (Jairam thakur on manish sisodia claim) नहीं है.

फिर कौन बनेगा मुख्यमंत्री: मनीष सिसोदिया के मुताबिक बीजेपी अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (central minister anurag thakur) को हिमाचल भेजने वाली है और जयराम ठाकुर की जगह उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल की बीजेपी (manish sisodia on bjp) सरकार बीते साढ़े चार साल में नाकाम रही है और ये बात बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को भी पता है. हिमाचल में आम आदमी पार्टी की धमक को देखते हुए बीजेपी अब हिमाचल में मुख्यमंत्री बदलने जा रही है.

सुनिए सिसोदिया ने क्या कहा

जयराम ठाकुर नाकाम मुख्यमंत्री:मनीष सिसोदिया ने कहा कि बुधवार को आम आदमी पार्टी के रोड शो (aap roadshow in mandi) के रिस्पॉन्स को देखते हुए बीजेपी जयराम ठाकुर को बदलने जा रही है. साढ़े चार साल में जयराम ठाकुर एक नाकाम मुख्यमंत्री (himachal cm jairam thakur) साबित हुए हैं. बीजेपी को भी इस नाकामी की अब याद आ गई हैं और इस नाकामी को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी है.

अरविंद केजरीवाल को एक मौका देगा हिमाचल: मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल (delhi model in himachal) को देखते हुए पार्टी जहां भी जाती है उसे लोगों को भारी समर्थन मिल रहा है. हिमाचल की जनता का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है और मंडी में हुए रोड शो में लोगों ने दूर-दूर से पहुंचकर इस बार अरविंद केजरीवाल को एक मौका देने का संकल्प लिया है. मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि इस बार हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार साढ़े चार साल से हिमाचल में है लेकिन उसने कुछ काम नहीं किया. बीजेपी ने साढ़े चार साल जनता को धोखा दिया, उसकी उम्मीदें तोड़ी इसलिये अब जनता भी बीजेपी को याद नहीं करने वाली. बीजेपी को साढ़े चार साल तक कुछ काम ना करने के लिए हिमाचल की जनता से माफी मांगनी चाहिए. सिसोदिया ने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल जनता के बीच में पहुंच चुके हैं, ऐसे में चेहरे बदलने से कुछ नहीं होगा. अब बीजेपी मुख्यमंत्री बदले या मंत्री, हिमाचल की जनता इस बार अरविंद केजरीवाल को एक मौका जरूर देगी.

जयराम ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया

जयराम का पलटवार-जितने लोग AAP की रैली में थे उतने मंडी में रोज घूमते हैं :मनीष सिसोदिया के आरोपों को नकारते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि फिलहाल फेरबदल की कोई संभावना (Jairam thakur on manish sisodia claim) नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा मुख्यमंत्री बदलती भी है तो उससे आम आदमी पार्टी को क्या लाभ होगा. उन्होंने केजरीवाल की रैली पर तंज कसते कहा कि उनकी रैली में जितने लोग शामिल थे, उतने लोग रोज मंडी बाजार में घूमते हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने मनीष सिसोदिया आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) की अपनी स्थिति क्या है इसका पता उनकी रैली से लगता है. उन्होंने कहा कि इससे कई गुना अधिक भीड़ उसी दिन उनकी छोटी-छोटी सभाओं में मौजूद रही.

बुधवार को हुआ था 'आप' का रोड शो:बुधवार को हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र मंडी में आम आदमी पार्टी का रोड शो (aap roadshow in mandi) हुआ था. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान, पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी इस साल के आखिर में होने वाले हिमाचल विधानसभा चुनाव में सभी 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान कर चुकी है. बुधवार को मंडी में हुआ रोड शो आम आदमी पार्टी का चुनावी शंखनाद था. सियासी जानकार मानते हैं कि इस रोड शो के जरिये 'आप' ने हिमाचल में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है.

अरविंद केजरीवाल ने ये कहा था:मंडी में रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल की जनता से एक मौका मांगा था. केजरीवाल ने इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. केजरीवाल ने कहा कि मैं और भगवंत मान आम लोग हैं. हमें राजनीति करनी नहीं आती क्योंकि हम आम लोग हैं. हमें देशभक्ति करनी आती है, हमें भ्रष्टाचार दूर करना आता है. हमने पहले दिल्ली में भ्रष्टाचार दूर किया फिर पंजाब में और अब हिमाचल की बारी है. केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने मिलकर हिमाचल पर इतने साल राज किया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर हिमाचल में खूब भ्रष्टाचार किया है और आम आदमी पार्टी की सरकार हिमाचल को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएगी.

पढ़ें- HP Assembly Election: हिमाचल प्रदेश में 'आप' की जोरदार एंट्री, मेगा रोड शो करके दिखाई ताकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details