दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिसोदिया का आरोप- 'मोदी ने केंद्रीय एजेंसियों को 15 लोगों के खिलाफ 'फर्जी' मामले दर्ज करने को कहा' - Sisodia alleges that central agencies listed

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली पुलिस, सीबीआई और ईडी को 15 लोगों के नाम भेजे हैं तथा उनसे इन लोगों के खिलाफ छापे मारने और फर्जी प्राथमिकियां दर्ज करने को कहा है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

By

Published : Aug 21, 2021, 5:16 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली पुलिस, सीबीआई और ईडी को 15 लोगों के नाम भेजे हैं तथा उनसे इन लोगों के खिलाफ छापे मारने और फर्जी प्राथमिकियां दर्ज करने को कहा है.

सिसोदिया ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि इस सूची में कई नाम आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों के हैं. भारतीय जनता पार्टी या केंद्र सरकार ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

सिसोदिया ने आरोप लगाया, हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और दिल्ली पुलिस को 15 लोगों की सूची सौंपी है और अगले चुनावों से पहले उन्हें बर्बाद करने के लिए उनके खिलाफ छापे मारने तथा फर्जी प्राथमिकियां दर्ज करने को कहा है.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली की रफ्तार हुई सुस्त, बारिश से सड़कों पर बह रहा पानी

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने यह काम करने का वादा किया है उन्होंने कहा, राकेश अस्थाना मोदी का ब्रह्मास्त्र है. उन्होंने वादा किया है कि जो भी हो, वह यह काम करवा देंगे. सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी सच्चाई और ईमानदारी की राजनीति करती है. उन्होंने कहा, आप सीबीआई और ईडी को भेज सकते हैं, हम उनका स्वागत करेंगे.

(पीटीआईःभाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details