सिरसा:बीते दिन कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान हरियाणा के निशान सिंह शहीद (sirsa soldier nishan singh martyr) हो गए. सिरसा जिले के गांव भावदीन के जवान निशान सिंह दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ लोहा लेते समय गोली लगने से शहीद हुए. जवान का पार्थिव शरीर आज देर शाम उनके गांव भावदीन पहुंचेगा. 26 वर्षीय शहीद जवान की अभी 2 महीने पहले ही शादी हुई थी. शनिवार शाम को बेटे की शहादत की खबर परिजनों को मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया.
शहीद के परिजनों ने बताया कि करीब पांच वर्ष पहले भावदीन निवासी निशान सिंह आर्मी में भर्ती हुए थे. वे 19 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान थे एवं उनकी तैनाती दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में थी. बताया गया कि अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके के वाटनार गांव में शनिवार देर शाम को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने गांव की घेराबंदी की थी जिसके बाद आतंकवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी.