दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sirohi Road Accident : कार और ट्रक में टक्कर, उत्तराखंड के चार लोगों की मौके पर मौत - Four People Killed of Uttarakhand

राजस्थान के सिरोही जिले में शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे पर (Road Accident in Sirohi) शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एयरफोर्स जवान गुलाब सिंह नेगी अपने परिवार के साथ कार से गुजरात में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे.

Four Killed in Car and Truck Collision, Sirohi Road Accident
कार और ट्रक में टक्कर.

By

Published : Nov 11, 2022, 9:49 PM IST

सिरोही.राजस्थान के सिरोही जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है.शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे पर (Four Killed in Car and Truck Collision) ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद शिवगंज व सुमेरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के निवासी कार में सवार लोग सिरोही की ओर जा रहे थे और कार को रॉग साइड में लेकर जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही ( Four People Killed of Uttarakhand) कार में सवार लोगों की मौत हो गई.

कार और ट्रक में टक्कर.

पढ़ें :बांसवाड़ा में सड़क हादसा, 2 सगे भाइयों सहित 4 की दर्दनाक मौत

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, हादसे के बाद काफी समय तक यातायात बाधित रहा. घटना के बाद शिवगंज थानाधिकारी अचलदान रतनू सहित सुमेरपुर थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकाल सुमेरपुर मोर्चरी में रखावाया. हादसा पाली जिले के सरहद पर हुआ.

कैसे क्या हुआ, यहां जानिए :सिरोही-पाली बॉर्डर पर सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गांव पालड़ी एम के पास कार का टायर फटने की वजह से अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्रॉस करते हुए सामने से आ रहे एक मिनी ट्रक से भीड़ गई. जिससे कार में सवार दो बच्चे सहित चार की मौत हो गई. घटना की सूचना पर सुमेरपुर थाना पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी समेत पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा.

बताया जा रहा है कि एयरफोर्स जवान गुलाब सिंह नेगी अपने परिवार के साथ कार से गुजरात में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. उनके साथ उनकी पत्नी और 7 व 10 साल के बेटा-बेटी भी कार में सवार थे. सभी लोग उत्तराखंड से कार में सवार होकर (Death of Airforce Jawan in Rajasthan) गुजरात जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details