मंगलुरू (दक्षिण कन्नड़): मिस इंडिया का ताज पहनने के बाद पहली बार अपने जन्म स्थान उडुपी पहुंची सिनी शेट्टी (Sini Shetty) ने कहा कि मिस इंडिया बनकर खुश हैं, लेकिन उनका लक्ष्य मिस वर्ल्ड बनना है. उन्होंने कहा कि मिस वर्ल्ड को लेकर वह तैयारी कर रही हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मुझे अच्छी कहानी और स्क्रिप्ट मिलती है तो मैं बॉलीवुड में अभिनय करने के लिए तैयार हूं.
इससे पहले फेमिना मिस इंडिया सिनी शेट्टी का मंगलौर हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उनके परिवार के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे. अपने गृहनगर उड्डपी पहुंची शेट्टी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पहले मुझे अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करनी है, क्योंकि मैं एक स्टूडेंट हूं. साथ ही मिस इंडिया के बारे में बात करते हुए कहा कि फेमिना मिस इंडिया का सफर बहुत बड़ा रहा है. उसने मुझे जीवन में आशा और आत्मविश्वास प्रदान किया है.