सिंगरौली। बिना क्रिकेट का बल्ला या गेंद उठाए उसने खर्च किए महज 49 रुपए और जीत लिए पूरे 1 करोड़ रुपये. जी हां, हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश सिंगरौली जिले के आदिवासी गरीब परिवार की. बिंदुल गांव में रहने वाले रामेश्वर सिंह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज (India and Australia series) के मैच में ड्रीम 11 (Dream 11) पर अपनी टीम बनाई और वो विनर बन गए. घर बैठे-बैठे 1 करोड़ रुपये जीतने की इस कामयाबी पर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है. (Singrauli Dream 11 winner) (Dream 11 winner MP)
इलाके में खुशी का माहौल:रामेश्वर सिंह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज (India and Australia series) के मैच में ड्रीम 11 (Dream-11) पर अपनी 9 टीमें बनाई थी. मैच के परिणाम के साथ युवक की भी किस्मत बदल गई. जब उसने 49 रुपये लगाकर 1 करोड़ जीतकर वह कुछ ही घंटों में करोड़पति बन गया. इस जीत के बाद युवक काफी खुश और उत्साहित है. इतना ही नहीं परिवार और गांव के लोग भी मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दे रहे हैं. रामेश्वर सिंह शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनगढ़ में पदस्थ हैं. यहां वह अतिथि शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाते हैं. वह Dream-11 में लगातार खेल रहे थे, लेकिन सोमवार को उनका करोड़पति बनने का सपना साकार हो गया.