सिंगरौली।मध्य प्रदेश के सिंगरौली से सिस्टम को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां एक नवजात बच्चे के शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस तक परिवार को नसीब नहीं हुई. मजबूर पिता मोटरसाइकिल की डिक्की में शव लेकर, मदद के लिए कलेक्टर के पास पहुंचा. पूरे मामले को समझने के बाद कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. (Singrauli Child Dead Body Ambulance not found)
मरा बच्चा हुआ पैदा हुआ था: सिंगरौली जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में किस तरह की बदहाल व्यवस्था है, इसकी एक तस्वीर मंगलवार को इस अस्पताल में देखने को मिली. पीड़ित के अनुसार 17 अक्टूबर को दिनेश भारती पत्नी को लेकर सिंगरौली जिला अस्पताल पहुंचा था. डिलीवरी कराने के लिए डॉ. सरिता शाह ने प्रसव कराने की वजह महिला को शासकीय चिकित्सक से निजी क्लीनिक भेजने की सलाह दी. आरोपी का कहना है कि इस दौरान डॉक्टर को उसने 5 हजार रुपए दिए, लेकिन जब उन्हें यह पता चला कि बच्चे की कोख में ही मौत हो चुकी है, तो उसे वापस जिला अस्पताल भेज दिया, जहां डिलीवरी करवाने पर बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ. (Singrauli child dead body)