सिंगरौली। नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को हराकर शानदार जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी की महापौर बनीं रानी अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि, हमने जनता के भरोसे ही चुनाव लड़ा था जनता ने हमारा साथ दिया है. मेयर ने बड़ी बात कहते हुए कहा कि, दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर सिंगरौली का विकास होगा.
रानी अग्रवाल ने दर्ज की शानदार जीत: सिंगरौली में आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने कुल 34585 वोट प्राप्त किए और 25233 मत भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद सिंह चंदेल तीसरे स्थान पर रहे. आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने जीत तो दर्ज की ही है, इसमें दिलचस्प बात यह है कि, मतगणना के शुरुआती समय से आखिरी तक लगातार आप प्रत्याशी का ही बोलबाला रहा.