लखनऊ: योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्री, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री शामिल किए गए हैं. इस मंत्रिमंडल में मुस्लिम समुदाय से सिर्फ एक मंत्री बनाया गया. शपथ ग्रहण से पहले यह माना जा रहा था कि पिछली सरकार में मंत्री रहे मोहसिन रजा जरूर नई कैबिनेट में शामिल होंगे. मगर बीजेपी ने नए मुस्लिम चेहरे को सामने लाकर सबको चौंका दिया. बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री दानिश आजाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा जताया और उन्हें राज्यमंत्री बनाया. शपथ ग्रहण करने के बाद दानिश आजाद ने जय हिंद बोलकर जन समुदाय का अभिवादन किया.
दानिश आजाद अंसारी सुन्नी मुस्लिम समाज से आते हैं. वह बलिया के निवासी है और ABVP में सक्रिय रहे हैं. दानिश आजाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति करते रहे हैं. जिसके बाद भाषा समिति में उन्हें सदस्य पद से नवाजा गया था. वह फकरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के भी सदस्य बनाए गए थे. इसी के बाद उनके काम को देखते उन्हें संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश महामंत्री बनाया. जिसके बाद उन्होंने सूबे के तमाम जनपदों का दौरा कर मुस्लिम समाज को पार्टी से जोड़ने का काम किया. यही वजह रही कि 2017 के मुकाबले 2022 के चुनाव में भाजपा को मुस्लिम वोटों में बढ़त मिली. माना जाता है कि यूपी के 8 फीसदी मुसलमानों ने बीजेपी को वोट दिया है.