चंडीगढ़ :अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि जिस तरह तालिबान द्वारा किए गए बर्बर अपराधों और हत्याओं के बारे में सुना जाता था, उसी तरह लखबीर सिंह को मौत के घाट उतार दिया गया.
उन्होंने कहा कि विरोध स्थल (किसानों के) पर होने वाली किसी भी घटना की जिम्मेदारी संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की है. उसके प्रदर्शन स्थल पर जो कुछ हुआ है, उसकी जिम्मेदारी से वे बच नहीं सकते. गौरतलब है कि पंजाब के तरन तारन जिले के मजदूर लखबीर सिंह (36) का शव शुक्रवार को दिल्ली-हरियाणा सीमा पर एक अवरोधक से बंधा हुआ पाया गया था.
वहां केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी किसान डेरा डाले हुए हैं. सिंह का एक हाथ कटा हुआ मिला और शरीर पर धारदार हथियारों के कई घाव मिले. कटारिया ने कहा कि घटनास्थल तक पहुंचने में हरियाणा पुलिस को विरोध और काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. उन्होंने पूछा कि किसान संघ के नेता क्या कर रहे थे? एसकेएम ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि घटना के दोनों पक्षों, निहंग समूह और पीड़ित का मोर्चा से कोई संबंध नहीं था.