मुंबई :अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने एक बेटे को जन्म दिया है. काजल और उनके पति गौतम किचलू का यह पहला बच्चा है. किचलू ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की. अपनी पोस्ट में, व्यवसायी किचलू ने पुष्टि की कि बच्चे का जन्म मंगलवार को हुआ था और उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने उसका नाम 'नील' रखा है. इसमें कहा गया है, 'हमें 19 अप्रैल, 2022 को नील किचलू के जन्म की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.'
'मगधीरा' और 'डार्लिंग' जैसी तेलुगु फिल्मों और 'सिंघम' और 'स्पेशल 26' जैसी हिंदी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली अग्रवाल ने जनवरी में अपने गर्भवती होने की जानकारी दी थी. काजल वर्ष 2020 में मुंबई में एक निजी समारोह में किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं.