दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Singh Sankranti : सूर्य देव के सिंह राशि में गोचर से इन 5 राशि के जातकों को संघर्ष के बाद मिलेगी सफलता

सूर्य देव सिंह संक्रांति 17 अगस्त 2023 से कन्या संक्रांति 17 सितम्बर 2023 तक कन्या राशि में गोचर करेंगे. सूर्य देव के सिंह राशि में गोचर के दौरान 5 राशियों के जातकों को संघर्ष के बाद सफलता मिलेगी, आइए जानते हैं... Sun in Leo . सिंह संक्रांति . sankranti august 2023 . ghee sankranti 2023 . ghee sankranti .

Sun In leo Singh Sankranti
सिंह संक्रांति

By

Published : Aug 16, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Aug 17, 2023, 8:25 AM IST

वृषभ राशि :सूर्य के सिंह में प्रवेश से एक महीने तक वृषभ राशि के लोगों के लिए संपत्ति खरीदने का अच्छा मौका रहेगा. सरकारी कार्यों से आपको लाभ प्राप्त होगा. माता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है. जमीन संबंधी कामों में सावधानी बरतें. उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

कर्क राशि :
सूर्य अब आपकी राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे. अब एक महीने का समय आपके लिए उम्मीदों से भरा रहेगा. हालांकि परिवार के कुछ सदस्यों के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं. आपकी वाणी में कठोरता रहेगी. उपाय - प्रतिदिन गायत्री चालीसा का पाठ करें.

सिंह राशि :
सूर्य अब आपकी राशि में प्रवेश करेंगे. यह एक महीना आपके लिए अच्छा रहेगा. आपकी लीडरशिप क्वालिटी बढ़ेगी. हालांकि इस समय आप अहंकारी भी हो सकते हैं. आपको बेहद सोच-समझकर निर्णय लेने चाहिए. उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करना अच्छा रहेगा.

धनु राशि :
सूर्य संक्रांति से एक महीने का समय आपके लिए काफी सकारात्मक रहेगा. कई लोगों का आपको सहयोग मिलेगा. पिता के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे. हालांकि पिता की सेहत का ध्यान रखें. उपाय- रविवार के दिन गायों को गुड़ खिलाएं.

ये भी पढ़ें :

वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ

Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

वार्षिक राशिफल 2023 : मेष-वृष के लिए मिलाजुला रहेगा आनेवाला साल, तो मिथुन को मिलेगा शनिदेव का साथ

कुंभ राशि :
अब सूर्य सिंह राशि में गोचर करेंगे. इससे एक महीना आप काफी सामाजिक रहेंगे. इस समय हो सकता है कि किसी से आपके मतभेद बढ़ जाएं, इसलिए आपको ज्यादातर समय मौन ही रहना चाहिए. उपाय - रविवार और सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करें. Singh Sankranti rashifal. sankranti august 2023 . ghee sankranti 2023 . ghee sankranti .

Last Updated : Aug 17, 2023, 8:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details