पटना : स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का 92 साल की आयु में निधन हो गया. उनके निधन से पूरा देश शोकाकुल है. लता मंगेशकर के साथ कई गाने गा चुके गायक उदित नारायण (Singer Udit Narayan on Lata Mangeshkar demise) उनके निधन से काफी दुखी हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि अब इस देश में दूसरी कोई लता जन्म नहीं ले सकती है. लता जी साक्षात मां सरस्वती की देन थीं.
अपनी आवाज से पूरे देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में जानी जाने वाली लता जी हम लोगों के बीच में नहीं रहीं. बातचीत में गीत के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उदित नारायण ने 'ए वक्त रुक जा थम जा ठहर जा वापस जरा दौड़ पीछे' गाकर सुनाया. उन्होंने कहा कि आज इस दुख की घड़ी में मेरी जुबां से आवाज भी नहीं निकल रही है. यह दिन बहुत ही दुखद है, कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि लता जी हम लोगों को छोड़कर चली जाएंगी. लता जी जैसी कलाकार को नहीं जाना चाहिए था.
यह भी पढ़ें- LIVE : लता मंगेशकर के निधन पर शोक में डूबा देश, दिग्गजों ने जताया दुख