आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में गायक समर सिंह गिरफ्तार नई दिल्ली: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के सुसाइड केस में गाजियाबाद से भोजपुरी सिंगर समर सिंह को हिरासत में लेने के बाद उसको गाजियाबाद सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है. वाराणसी पुलिस उसे लेकर वाराणसी के लिए रवाना हो रही है. माना जा रहा है कि वाराणसी में जाकर पुलिस वहां के स्थानीय कोर्ट में आरोपी को लेकर फरदर रिमांड की मांग कर सकती है. इससे पहले समर सिंह नोएडा में छिपकर रह रहा था और 4 दिन पहले गाजियाबाद आया था.
आरोपी के खिलाफ जारी हुआ था लुकआउट नोटिस:पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था और तमाम जगह पर उसकी तलाश की जा रही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच कर रही पुलिस गाजियाबाद आई और नंदग्राम थाना इलाके के राजनगर एक्सटेंशन इलाके से सिंगर और एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के सुसाइड मामले में फरार आरोपी समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
नोएडा छिपकर रह रहा था आरोपी :DCP निपुण अग्रवाल के अनुसार, गुरुवार को वाराणसी पुलिस यहां आई थी और आकांक्षा दुबे मामले में हेल्प मांगी गई थी. इससे पहले वह नोएडा में रह रहा था और 4 दिन पहले यहां आया था. पुलिस सभी औपचारिकताएं पूरी करके उसे अपने साथ लेकर जाएगी. आरोपी से आगे की पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद पता लग पाएगा कि आखिर एक्ट्रेस के सुसाइड की वजह क्या थी.
26 मार्च को वाराणसी में की थी आत्महत्या:बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने 26 मार्च को वाराणसी के एक होटल में खुदकुशी की थी. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस रहीं आकांक्षा दुबे की सुसाइड की खबर ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. वह सारनाथ एरिया में अपने होटल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिलीं थी.
ये भी पढ़ें:7 Year Old Boy Died: खेलते वक्त निर्माणाधीन नाले में गिरकर 7 वर्षीय बच्चे की मौत, लोगों ने किया हंगामा