दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केके का निधन: मुंबई लाया गया पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार

बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ का कोलकाता में निधन हो गया. वह 53 वर्ष के थे. डॉक्टरों को आशंका है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. वहीं, केके का पार्थिव शरीर बुधवार की रात को मुंबई लाया गया है. गुरुवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Singer KK dies in Kolkata
गायक केके की कोलकाता में मृत्यु, प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया कोलकाता

By

Published : Jun 1, 2022, 6:27 AM IST

Updated : Jun 1, 2022, 10:56 PM IST

कोलकाता :बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके का पार्थिव शरीर बुधवार की रात को मुंबई लाया गया. उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह वर्सोवा कब्रिस्तान में होगा. बता दें कि मंगलवार रात को कोलकाता में केके की मृत्यु हो गई थी. केके 53 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. अधिकारियों ने बताया कि एक कॉलेज द्वारा दक्षिण कोलकाता स्थित नजरुल मंच में एक समारोह का आयोजन किया गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार केके के चेहरे और होंठ पर चोट के निशान पाये गये हैं. वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

मुंबई लाया गया पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार
मुंबई लाया गया पार्थिव शरीर

कोलकाता के पुलिस उपायुक्त (मध्य) रूपेश कुमार का कहना है कि पार्श्व गायक केके की मौत के मामले में आज न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उनके चेहरे और होंठ पर चोट के निशान मिले हैं. वह होटल के कमरे में गिर पड़े थे. गायिका का पोस्टमॉर्टम आज कोलकाता में होगा.

रवींद्र सदन में केके को श्रद्धांजलि देने को मौजूद उनका परिवार

वहां करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि गायक को दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ' केके को रात करीब 10 बजे अस्पताल लाया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उनका उपचार नहीं कर सके.'

अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें आशंका है कि गायक की मौत हृदयाघात के कारण हुई. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि बुधवार को उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गायक की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- Environment lover Ravindra Khaiwal: देश को प्रदूषण मुक्त बनाने की मुहिम में जुटे चंडीगढ़ के वैज्ञानिक रविंद्र खैवाल

मोदी ने ट्वीट किया, 'मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ की असमय मृत्यु की खबर सुनकर दुखी हूं. उनके गीतों में व्यापक भाव प्रदर्शित होते हैं. हम उन्हें सदैव उनके गीतों के माध्यम से याद करेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.' केके की पत्नी और बेटे बुधवार सुबह दिल्ली से कोलकाता पहुंचेंगे. वह दो कार्यक्रमों में प्रस्तुति के लिए कोलकाता आये थे.

पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) को बंदूक की सलामी के साथ श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिवंगत गायक को पुष्पांजलि अर्पित की, जिनका पार्थिव शरीर कुछ समय के लिए रवींद्र सदन में रखा गया था. बनर्जी को केके की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को सांत्वना देते हुए भी देखा गया. एक अधिकारी ने बताया कि 53 वर्षीय गायक के पार्थिव शरीर को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद रवींद्र सदन लाया गया.

पुलिस ने बताया कि केके मंगलवार रात एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद एक होटल पहुंचे थे और इसके बाद अस्वस्थ महसूस होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी केके को एक प्रतिभाशाली और बहुमुखी गायक बताते हुए श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'उनका असामयिक निधन बहुत दुखद और भारतीय संगीत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. अपनी शानदार आवाज से उन्होंने अनगिनत संगीत प्रेमियों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार एवं प्रशंसकों के साथ हैं.'

गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने अस्पताल में संवाददाताओं से कहा, 'मेरी कई निजी यादें केके के साथ जुड़ी हैं. हमने एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. वह एक शानदार व्यक्ति थे.' मशहूर गायक केके ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बांग्ला समेत कई भाषाओं के गीतों को अपनी आवाज दी.

Last Updated : Jun 1, 2022, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details