देहरादून : चमोली हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए पूरे देश से हाथ उठ रहे हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर जुबिन नौटियाल ने भी पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. इसके लिए बीते 14 फरवरी को जुबिन ने मसूरी में एक लाइव कंसर्ट किया था. उससे इकट्ठा हुई धनराशि आपदा पीड़ितों को दी जाएगी.
गौरतलब है कि मसूरी में आयोजित गायक जुबिन नौटियाल के म्यूजिकल कंसर्ट के माध्यम से 15 लाख रुपये की धनराशि इकट्ठा हुई है. ये रकम जल्द ही राज्य सरकार के जरिए चमोली आपदा प्रभावितों की मदद के लिए दान की जाएगी. इसके साथ ही जुबिन नौटियाल एक बार खुद चमोली जनपद का दौरा कर हालात का भी जायजा लेंगे. साथ ही मौके पर ही लोगों को राहत सामग्री भी बांटेंगे. 14 फरवरी को मसूरी में बॉलीवुड के गायक जुबिन नौटियाल ने एक होटल की छत पर लाइव शो किया था.