चिक्कबल्लापुर (कर्नाटक):हाल ही में बेलगावी में एक महिला के साथ हुए अमानवीय हमले की तरह ही एक घटना चिक्कबल्लापुर जिले में भी हुई है. प्रेम में डूबे एक युवक और युवती भाग गए और इससे नाराज होकर युवती के परिवार ने कथित तौर पर युवक के घर पर हमला कर दिया और उसके माता-पिता के साथ मारपीट की, मामला दर्ज किया गया है.
यह घटना गुडीबंदे तालुक के दबर्ती गांव में हुई. एक युवक और युवती एक-दूसरे से प्यार करते हैं और घर से भागकर शादी कर ली. इससे गुस्साए युवती के परिवार ने कथित तौर पर युवक के घर पर हमला कर दिया और उसके माता-पिता के साथ मारपीट की.
युवक और युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे. रविवार को दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली. सोमवार दोपहर जब युवती के परिजनों को शादी की जानकारी हुई तो वे भड़क गए और कथित तौर पर युवक के माता-पिता पर हमला कर दिया.