नई दिल्ली :केरल की मावेलिकारा सीट से निर्वाचित कांग्रेस सांसद सुरेश कोडिकुन्नील ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने सांसदों के साथ दुर्व्यवहार किया है. उन्होंने संसद के बजट सत्र के सातवें दिन लोक सभा में प्रश्नकाल के बाद यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों से बताया गया कि वे सांसद हैं, और शांतिपूर्ण नारेबाजी और प्रदर्शन उनका अधिकार है. इसके बावजूद उनके साथ बदसलूकी की गई. सांसदों की चिंता पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुद्दे के समाधान का आश्वासन दिया.
कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा कि गुरुवार, 24 मार्च को विजय चौक से संसद भवन तक महिलाओं समेत 12 सांसदों ने मार्च शुरु किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने सांसदों को विरोध और नारेबाजी करने से रोका जो गलत है. बकौल कांग्रेस सासंद के सुरेश सांसदों के साथ हाथापाई और मारपीट की गई. बर्बर हमले का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर के भीतर सांसदों पर हमला किया जो शर्मनाक है. उन्होंने के रेल परियोजना के विरोध का जिक्र कर रहा कि वे स्थानीय मुद्दे पर जनता के हित में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पूर्वाह्न करीब 10.45 बजे विजय चौक से मार्च शुरू हुआ, लेकिन बिना उकसावे के दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने सांसदों के साथ धक्कामुक्की की. उन्होंने कहा कि सांसदों ने पुलिस के खिलाफ किसी तरीके के उकसावे का व्यवहार नहीं किया. सुरेश के वक्तव्य के दौरान कुछ सांसद इनक्वायरी कराए जाने की मांग भी करते सुने गए.
क्या दिल्ली पुलिस ने संसद में घुसने से रोका ?
केरल से ही निर्वाचित आरएसपी सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने भी के सुरेश कि चिंता का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि यह मामला सांसदों के विशेषाधिकार हनन का है. प्रेमचंद्रन ने सवाल किया कि सांसद अगर संसद में प्रवेश करना चाहता है तो दिल्ली पुलिस किस अधिकार से उन्हें रोकने का प्रयास करती है ? इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इस मुद्दे को लिखित रूप से उन्हें दें.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस कर्मियों और केरल कांग्रेस के सांसदों के बीच गुरुवार को उस समय हाथापाई हुई, जब सिल्वरलाइन परियोजना के खिलाफ विजय चौक पर विरोध प्रदर्शन हो रहा था. जब केरल के सभी कांग्रेस सांसदों को दिल्ली पुलिस ने एक विरोध मार्च के दौरान रोका, तो संसद के बाहर अफरा-तफरी जैसे हालात दिखे.
सांसदों ने दावा किया कि वे सिल्वर लाइन रेल प्रोजेक्ट के खिलाफ विजय चौक से संसद तक विरोध मार्च निकाल रहे थे. तभी दिल्ली पुलिस ने रोका. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस की ओर से पिटाई भी की गई. कोडुकुन्निल सुरेश के अलावा कांग्रेस सांसद डीन कुरियाकोस और वीके श्रीकंदन ने भी दावा किया कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की.
मौके पर स्थिति को संभालने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस बैरियर को पार करने की कोशिश कर रहे लोगों की पहचान को लेकर कुछ भ्रम था. उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिस स्टाफ ने उन्हें रोका लेकिन बाद में उन्हें जाने दिया गया. उन्होंने कहा कि कुछ भ्रम जैसे हालात पैदा हुए, जिसका तत्काल समाधान किया गया.