दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में डेढ़ करोड़ की चांदी पकड़ाई - एनएच 53 और एनएच 353

Silver smuggling in Mahasamund: छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस ने लग्जरी कार से 1 करोड़ 51 लाख 14 हजार रुपये की चांदी की तस्करी करते दो आरोपियों को धर दबोचा है. दोनों आरोपी ओडिशा बॉर्डर की तरफ से आ रहे थे. (Silver worth crore seized in Mahasamund )

Etv BharatSilver worth crore seized in Mahasamund
महासमुंद में चांदी की तस्करी

By

Published : Aug 4, 2022, 11:06 PM IST

महासमुंद:महासमुंद पुलिस ने चांदी के अवैध तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने लग्जरी कार से भारी मात्रा में चांदी की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया . पुलिस ने तस्करों से 251.900 किलो ग्राम चांदी के जेवर भी बरामद किये हैं. जिसकी कीमत 1 करोड़ 51 लाख 14 हजार रुपये बताई जा रही है. (Silver worth crore seized in Mahasamund )

कैसे हुआ खुलासा:सिंघाड़ा थाना के रेहटीखोल चेक पोस्ट (Rehtikhol check post of Singhada police station) में वाहन चेकिंग के दौरान महासमुंद पुलिस ने बरगढ़ ओडिशा की तरफ से एक सफेद रंग की रेनॉल्ट डस्टर कार को रोका. कार में राम रूचि पटेल और शिव कुमार गंधर्व नामक दो व्यक्ति सवार थे. पूछताछ में इन्होंने अपनी पहचान अनिल ललित ज्वेलर्स सदर बाजार रायपुर में काम करने वाले वर्कर्स के रूप में बताई. गाड़ी से भारी मात्रा में चांदी की ज्वेलरी और कैश भी बरामद हुआ. जिसके संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज इनके पास मौजूद नहीं था. लिहाजा पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी, जिनकी बाजार में कीमत 1 करोड़ 51 लाख 14 हजार रुपये बताई जा रही है, उसे जब्त कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए तस्करों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें:महासमुंद में 1 क्विंटल 25 किग्रा गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

तस्करों का पसंदीदा रास्ता है एनएच 53 और एनएच 353: महासमुंद जिले से होकर 2 नेशनल हाईवे गुजरते हैं. एक nh 53 और एनएच 353. यह दोनों हाईवे छत्तीसगढ़ को सीधे ओडिशा से जोड़ती है. अवैध गतिविधि में शामिल रहने वाले इसका इस्तेमाल तस्करी के लिए करते हैं. लेकिन पुलिस के सघन जांच और मुखबिर की सूचना पर तस्कर पकड़े जाते है. तमाम तरह के अवैध गतिविधियां चाहे नगद रकम हो, हवाला का पैसा हो, गांजा तस्करी या फिर शराब, सभी तरह के तस्करी इसी हाईवे से होकर की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details