महासमुंद:महासमुंद पुलिस ने चांदी के अवैध तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने लग्जरी कार से भारी मात्रा में चांदी की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया . पुलिस ने तस्करों से 251.900 किलो ग्राम चांदी के जेवर भी बरामद किये हैं. जिसकी कीमत 1 करोड़ 51 लाख 14 हजार रुपये बताई जा रही है. (Silver worth crore seized in Mahasamund )
कैसे हुआ खुलासा:सिंघाड़ा थाना के रेहटीखोल चेक पोस्ट (Rehtikhol check post of Singhada police station) में वाहन चेकिंग के दौरान महासमुंद पुलिस ने बरगढ़ ओडिशा की तरफ से एक सफेद रंग की रेनॉल्ट डस्टर कार को रोका. कार में राम रूचि पटेल और शिव कुमार गंधर्व नामक दो व्यक्ति सवार थे. पूछताछ में इन्होंने अपनी पहचान अनिल ललित ज्वेलर्स सदर बाजार रायपुर में काम करने वाले वर्कर्स के रूप में बताई. गाड़ी से भारी मात्रा में चांदी की ज्वेलरी और कैश भी बरामद हुआ. जिसके संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज इनके पास मौजूद नहीं था. लिहाजा पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी, जिनकी बाजार में कीमत 1 करोड़ 51 लाख 14 हजार रुपये बताई जा रही है, उसे जब्त कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए तस्करों से पूछताछ कर रही है.