रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे राज्य में छत्तीसगढ़ पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है. ऐसे में रायपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हैं. रायपुर में जगह जगह नाकेबंदी की गई है. वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी दौरान रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ज्वैल थीफ गैंग को पकड़ा है. एक वाहन से पुलिस ने कुल 355 किलो चांदी बरामद किया है. इस चांदी की कीमत 2 करोड़ 77 लाख 52 हजार रुपये है.
रायपुर सदर बाजार के पास पुलिस ने की कार्रवाई: रायपुर पुलिस ने सदर बाजार के पास कार्रवाई की है. यहां चार पहिया वाहन से 355 किलोग्राम चांदी बरामद हुई है. पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. तीनों आगरा के रहने वाले हैं. तीनों आरोपी बिना किसी दस्तावेज के चांदी का परिवहन कर रहे थे. रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने यह कार्रवाई की है. इन दोनों के साथ कोतवाली पुलिस भी इस एक्शन में शामिल रही.