मानसून के दिनों में गहनों की देखभाल थोड़ी कठिन हो जाती हैं क्योंकि हवा में बहुत आद्रता होती हैं जिसकी वजह से चांदी खराब हो जाती है, ऑक्सीकरण की वजह से उसकी गुणवत्ता में बाधा आती है और गहना अपनी मूल चमक खो देता है।
मानसून में कैसे करें चांदी की देखभाल इसके लिए 'दिवस मंत्रा' के सह संस्थापक प्रभाकर राधाकृष्ण ने कुछ टिप्स साँझा किये हैं :
चांदी के गहनों को समय-समय पर साफ करें
चांदी मानसून में हवा में जमीं आद्रता के कारण काली पड़ जाती हैं , इसलिए यह ज़रूरी हो जाता हैं की आप समय समय पर अपने चांदी के गहनों की सफाई करें, आप अपने गहनों को साफ करने के लिए ये उपाय अपना सकते हैं, एक चमच टूथ पाउडर और पानी को मिला कर गहनों के ऊपर हलके हाथ से लगाए फिर एक कपडे की मदद से उसे साफ़ कर लें आपके गहने नए जैसे चमक जायेंगे
गहनों को सुखी जगह पर ही रखें
जैसे चांदी के गहनों की समय-समय पर सफाई ज़रूरी हैं वैसे ही आप गहनों को कैसे स्टोर करते हैं यह भी अत्यावश्यक हैं। गहने साफ़ और सुखी जगह पर रखें ताकि मानसून की उमस से यह कहले न पद जाएं।
सिलिका जेल बैग्स या फिर चॉक पीस का इस्तेमाल करें
अगर सुखी जगह में रखने के बावजूद आपके गहने ऑक्सीडाइज हो रहे हैं तो आप अपने जेवेलरी बॉक्स में सिलिका जेल के बैग्स भी डाल सकते हैं। अगर किसी कारणवश आपकी सिलिका जेल बैग नहीं मिले तो आप बॉक्स में एक चॉक पीस भी रख सकते हैं। यह दोनों ही चीज़े नमी निकाल कर गहनों को काला होने से बचाती हैं।