दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखनऊ में मकान में खुदाई के दौरान मिला 'खजाना', चांदी के सिक्के बांटकर मजदूर व ठेकेदार फरार

लखनऊ में एक मकान की खुदाई के दौरान चांदी के सिक्कों से भरा मटका मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है सिक्के मिलने के बाद ठेकेदार व मजदूर उसे बांटकर फरार हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 26, 2023, 6:58 AM IST

Updated : May 26, 2023, 8:17 AM IST

लखनऊ :राजधानी के बाजारखाला इलाके में उस वक्त हलचल मच गई जब एक मकान में खुदाई के दौरान जमीन के नीचे से मजदूरों को सिक्के मिले. भारी मात्रा में सिक्के देख मजदूरों और ठेकेदारों ने इन्हें आपस में बांट लिया और मौके से फरार हो गए. इस दौरान कुछ सिक्के गिर भी गए. पुलिस ठेकेदार व मजदूरों की तलाश कर रही है.

लखनऊ में मकान में खुदाई के दौरान मिला खजाना


मामला लखनऊ के बाजारखाला स्थित भदेवा में टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे का बताया जा रहा है. इस इलाके में बने मकान में बोरिंग करने लिए खुदाई चल रही थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी दौरान मजदूरों को सिक्कों से भरा एक मटका मिला. मटके में चांदी से भरे सिक्के थे. ये देख मजदूर हैरान रह गए. इसके बाद मजदूर और ठेकेदार ने आपस में सिक्के बांट लिए और मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि 'मजदूर व ठेकेदार सिक्कों को जेबों में भर कर भाग निकले. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि ठेकेदार विक्की के पास लगभग 200 से ज्यादा चांदी के सिक्के हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पड़ताल के लिए पहुंची और जब दोबारा खुदाई कराई तो उसमें भी सिक्के निकले.' मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. बताया गया कि सिक्का लेकर भागे मजदूरों और ठेकेदार से भी पुलिस पूछताछ कर उनके पास से भी सिक्कों को बरामद करेगी, हालांकि फिलहाल इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. कोई भी अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.


एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, 'खुदाई के दौरान एक मकान में मटके में चांदी के सिक्के निकले हैं. सिक्कों को मजदूर व ठेकेदारों ने आपस मे बांट लिया और भाग निकले. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.'

यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में निवेश के नाम पर उन्नाव के युवक ने 86 लाख रुपए ठगे, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Last Updated : May 26, 2023, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details