दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gujarat Robbery: गुजरात में अहमदाबाद राजकोट हाईवे पर कुरियर वैन से ₹3.88 करोड़ के गहनों की लूट

गुजरात में अहमदाबाद राजकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरेंद्रनगर जिले के साइला से बीती रात अज्ञात लोगों ने 1400 किलोग्राम चांदी समेत अन्य जेवरात लूट लिए, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक लूट करीब 3.88 करोड़ की हुई है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरे जिले में नाकेबंदी की है.

Gujarat Robbery
Gujarat Robbery

By

Published : Feb 19, 2023, 7:40 AM IST

सुरेंद्रनगर (गुजरात):अहमदाबाद-राजकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर करोड़ों की लूट की घटना सामने आई है. करीब 1400 किलो चांदी के गहने लूटे जाने की खबर है. साइला के पास अज्ञात लोगों ने कीमती सामान से भरे वाहन को रोककर करोड़ों रुपए का सामान लूट लिया. लूटपाट के बाद अज्ञात व्यक्ति वहां से फरार होने में सफल रहे. जानकारी मिल रही है कि करीब 3.88 करोड़ की लूट हुई है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

राजकोट स्थित न्यू एयर सर्विस नाम की एक कूरियर कंपनी से एक पिकअप वैन चालक और एक क्लीनर, विभिन्न व्यापारियों के चांदी समेत अन्य कीमती गहनोें के पार्सल लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे. उस समय तीन कारों में सवार लगभग 6 से 8 लोगों ने पिकअप वैन को साइला गांव के पास हाइवे पर रोक लिया और चालक व क्लीनर को बंधक बनाकर ₹3.88 करोड़ के गहने लूटकर फरार हो गए. हाईवे पर मोरवाड़ गांव के पास पुल के पास खाली पिकअप वैन में चालक व क्लीनर को बांधकर आरोपी मौके से भाग निकले.

घटना की जानकारी कुरियर कंपनी के मैनेजर को हुई तो वह मौके पर पहुंचे. साथ ही राजकोट रेंज के आईजी अशोककुमार यादव, सुरेंद्रनगर डीएसपी हरेश दुधात, लिंबडी डीएसपी सी.पी. मुंधवा, एचपी दोशी समेत एलसीबी, एसओजी स्थानीय पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जिले में नाकेबंदी की गई है. फिलहाल, पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर आगे की कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें-Advocate Murdered in Jodhpur : वकील की बीच सड़क पर चाकू मारकर की हत्या, सिर पत्थर से कुचला

सुरेंद्रनगर जिला पुलिस प्रमुख हरीश दुधात ने बताया कि बीती रात 11:30 बजे के करीब कुरियर कंपनी की वैन से छह से आठ लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. करीब 3 करोड़ 88 लाख रुपये की लूट हुई है, जिसमें रेंज आईजी, एलसीबी, एसओजी पीआई की 17 अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details